शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- आर्थिक तंगी और इलाज के खर्च से परेशान एक दंपति ने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। समय रहते परिजनों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ। एहतियातन दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुवायां क्षेत्र के जारमानो गांव निवासी 26 वर्षीय रोहित और उसकी 25 वर्षीय पत्नी सोनी की चार वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही सोनी का इलाज चल रहा था, जिस पर लगातार खर्च हो रहा था। शुक्रवार को भी सोनी को दवा लेने जाना था, जिसके लिए उसने पति से रुपये मांगे। रोहित के पास उस समय पैसे नहीं थे। वह टालमटोल कर सुबह खेत पर काम करने चला गया। दोपहर में जब रोहित घर लौटा तो उसने देखा कि सोनी जमीन पर गिरी पड़ी है और पास में कीटनाशक की बोतल पड़ी हुई है। यह देख रोहित ने भी उसी बोतल से कीटनाशक...