बांदा, मई 18 -- बांदा। संवादाता खुरहंड। संवाददाता कई साल से अच्छी फसल न होने से परेशान किसान ने रविवार सुबह गांव के तालाब के पास पेड़ के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे, तब घटना की जानकारी हुई। गिरवां थानाक्षेत्र के छिबांव गांव निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश द्विवेदी रविवार सुबह करीब पांच बजे गांव के बड़े तालाब में लगे आंवले के पेड़ के सहारे अपने गमछे का फंदा बना फांसी लगा ली। तालाब के किनारे पहुंचे ग्रामीणों ने उसे फंदे में लटकता देखा तो इसकी जानकारी परिजनों एवं स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची खुरहंड चौकी पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव वालों ने बताया कि ओम प्रकाश खेती किसानी का काम करके अपने परिवार का जीवन बसर करता था। घर में वही कमाने वाला था। तीन ब...