हरिद्वार, जून 13 -- रानीपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आर्थिक तंगी को आत्महत्या की वजह बताया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना मिली की कि गैस प्लांट के पास बैरियर नंबर 6 स्थित एक मकान में युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भंडारी और चौकी प्रभारी गैस प्लांट उपनिरीक्षक विकास रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान रोचक सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर बुलंदी, पोस्ट राजा का ताजपुर, थाना सिहोरा, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वर्तमान में रोचक रा...