गंगापार, अगस्त 19 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना क्षेत्र के चम्पतपुर गांव में एक अधेड़ ने मंगलवार की भोर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह जब घर वालों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के चम्पतपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रंगलाल प्रजापति गांव में ही चाय, पान की दुकान चलाते थे। सोमवार की रात रोज की तरह खाना खाकर सभी लोग सो गए। इसी बीच मंगलवार की भोर में रंगलाल ने दुकान के अंदर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मंगलवार सुबह लोगों ने देखा तो दरवाजा खुला था। परिजन जब अंदर गए तो देखे कि रंगलाल प्रजापति का शव फांसी पर लटक रहा था। यह घटना देखकर सभी लोग परेशान हो गए और कोहराम मचा तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। परिजनों ने बताया कि रंगलाल की...