नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हमेशा लीक से हटकर सब्जेक्ट पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे वो उनकी 'द कश्मीर फाइल्स', 'द ताशकंद फाइल्स' हो फिर 'द वैक्सीन वॉर' हो। इन सभी फिल्मों को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है। इन दिनों विवेक अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के पहले से ही इसको लेकर काफी विवाद हुआ। ऐसे में अब विवेक ने खुलासा किया है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। यही नहीं, फिल्म के प्रचार के लिए भी उन्हें दिल्ली जाने के लिए पैसे उधार लेने पड़े।विवेक अग्निहोत्री ने आर्थिक तंगी स्वीकार की विवेक अग्निहोत्री ने Galatta Plus को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 'द कश्मीर फाइल्स' से उन्होंने ज...