फरीदाबाद, मई 13 -- फरीदाबाद। आर्थिक तंगी कभी किसी की राह नहीं रोक सकती, अगर इरादे मजबूत हों। यह बात एक बार फिर साबित की है उन होनहार छात्रों ने, जिन्होंने मंगलवार को घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया। इनमें कई छात्र ऐसे हैं, जिनके माता-पिता ऑटो चालक, मजदूर या सिलाई का काम करते हैं, लेकिन इन बच्चों ने 90 फीसदी तक अंक हासिल कर यह दिखा दिया कि मेहनत और लगन से हर मंज़िल पाई जा सकती है। सपनों को मिल रहा है आकार साकिब के पिता ऑटो चालक हैं। वे चाहते हैं कि उनका बेटा वह सब हासिल करे जो उन्हें नसीब नहीं हुआ। उन्होंने दिन-रात मेहनत कर साकिब को पढ़ाया और साकिब ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। 85 फ़ीसदी अंक कर साथ उन्होंने बारहवीं कक्षा पास की है। अब उसका लक्ष्य है कि वह एक अच्छी सरकारी नौकरी हासिल करे, जिससे अपने परि...