मोतिहारी, मई 23 -- हरसद्धिि ,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के दुदही मलाही टोला गांव वार्ड नम्बर 16 में एक 32 वर्षीय युवक ने आर्थिक तंगी के कारण बुधवार की रात गले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतक चंदकिशोर साहनी दुदही मलाही टोला गांव निवासी सुदामा सहनी का पुत्र था। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद किया। परिजनों से पूछताछ किया गया जिसमें पता चला कि मृतक समूह से कर्ज अधिक ले लिया था। वह कर्ज देने में सक्षम नहीं था । इसलिए आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगाना वाजिब समझा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया । थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज की जाएगी। अनु...