चंदौली, जनवरी 30 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव के सिवान स्थित बबूल के पेड़ पर बीते गुरुवार की देर रात 55 वर्षीय दुलारे राजभर ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को होने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस पेड़ से शव उतारकर अगली कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र के जुड़ा हरधन गांव के रहने दुलारे राजभर मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते थे । इनके परिवार की स्थिति बेहद दयनीय बतायी जा रही है। ये परशुराम सिंह के पम्पिंग सेट मशीन पर उन्ही के जमीन पर खेत पर काम करते थे। बीते गुरुवार की घर खाना खाकर मशीन पर सोने चले गए। देर रात समीप ही बबूल के पेड़ के पास जूता उतारकर नीचे उतारकरकपड़ा का फंदा बनाकर लटक गए। इस दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी जानकार...