मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिंदल मार्किट के पास बुजुर्ग दम्पति ने सल्फास का सेवन कर आत्महत्या कर ली। परिवार आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था। पुलिस ने बेटे की सूचना पर पड़ोसी के मकान की छत पर पहुंचकर मुम्टी का दरवाजा तोड़कर पुलिस मकान के भीतर पहुंची। दोनों के शव कमरे में फर्श पर पड़े मिले। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बुजुर्ग दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मूल रूप से गांव बिलासपुर के रहने वाले 65 वर्षीय अशोक गोयल अपनी पत्नी 62 वर्षीय पुष्पा गोयल के साथ पिछले एक साल से नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बिंदल मार्किट के पास किराए के मकान में रह रहे थे। उनका बड़ा बेटा अनुभव अपनी पत्नी के साथ गुड़गांव में रहता था, जबकि छोटे बेटे अभिनव की एक साल पहले बीमारी से मौत हो गयी। शनिव...