लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू के कुलसचिव ने विभागाध्यक्षों से प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को प्रसारित करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में उनकी ओर से विवि की वेबसाइट पर सूचना जारी की गई है। जारी सूचना के अनुसार कोई छात्र वित्तीय बाधाओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न हो, इसके लिए सरकार ने पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना शुरू किया था। इसके तहत डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए ब्याज अनुदान और क्रेडिट गारंटी दोनों लाभ स्वीकार्य होंगे। उन्होंने बताया कि किसी अन्य केंद्रीय/राज्य सरकार की छात्रवृत्ति, ब्याज अनुदान योजना या शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ उठाने वाले छात्र इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। उनका कहना है कि इस योजना के लिए विवि में आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए एससी/एसटी सेल या वेबसाइट https://pmvidyala...