काशीपुर, मई 23 -- काशीपुर, संवाददाता। आईआईएम काशीपुर में प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान संगोष्ठी (एमईआरसी 2025) के 5वें संस्करण के पहले दिन एआई युग में सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति थीम पर चर्चा हुई। जिसमें तकनीक, अनुसंधान और सतत विकास के संगम पर आपसी संवाद को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सचिव भारत सरकार वी. श्रीनिवास ने कहा कि विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें एक कुशल, समावेशी और प्रौद्योगिकी-सक्षम शासन मॉडल अपनाना होगा। हमें आर्थिक उत्पादकता बढ़ानी होगी, समावेशी विकास को बढ़ावा देना होगा। शुक्रवार को संगोष्ठी का औपचारिक उद्घाटन निदेशक प्रभार एवं डीन-एकेडमिक प्रो. सोमनाथ चक्रवर्ती ने किया। पहले दिन शैक्षणिक गहनता 18 थीमैटिक ट्रैक्स में प्रस्तुत किए गए 91 शोधपत्रों और 110 शोधार्थियों की सक...