मधुबनी, सितम्बर 9 -- मधुबनी, निज संवाददाता। मतदाता अधिकार मोर्चा जिला इकाई की ओर से नगर निगम वार्ड चार स्थित शनिचर बाबा स्थान सामुदायिक भवन में वोटर पेंशन के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक आजादी आंदोलन के बैनर तले वोटरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में सरकार पर दबाव बनाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन वीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शांति देवी मौजूद रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश संयोजक गणेश प्रसाद मंडल एवं मुख्य प्रवक्ता गरीब गुरबा अधिकार मंच के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष यशोधर यादव ने की तथा संचालन सचिव महेश्वर प्रसाद चौधरी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि जब सांसद और विधायक...