बोकारो, अक्टूबर 13 -- चास प्रतिनिधि। चास पुराना बाजार अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में सुवर्ण बनीक ट्रस्ट की ओर से विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे। अध्यक्षता ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष दे व संचालन दिवाकर दत्ता, बनमाली दत्ता ने संयुक्त रूप से किया। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज की मजबूती पर जोर दिया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार सहित अन्य विषयों पर क्षेत्रवार काम करने का निर्णय लिया गया। वही समाज के मेद्यावी छात्र-छात्राओं पुरस्कृत करने व पैसा के अभाव में मेद्यावी बच्चों का पठन-पाठन बाधित नही होने को लेकर एकजुटता के साथ काम करने की बात कही। बनमाली दत्ता ने कहा कि शिक्षा के बदौलत ही समाज की विकास संभव है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की जरूरत है। समाज की ओर से बच्चो...