बोकारो, जुलाई 18 -- आर्थिक अभाव के बीच बीमार ग्रामीण ने घर में दम तोड़ा नावाडीह, प्रतिनिधि। सरकार और प्रशासन भले ही लाख दावे कर ले कि आर्थिक अभाव के कारण किसी के साथ भी कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी लेकिन कहीं-कहीं वास्तविकता इसके विपरीत है। नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट क्षेत्र में 43 वर्ष मजदूर की मौत ने मानो इन दावों की पोल खोल दी। पोखरिया पंचायत के मोचरो गांव के चरकू गंझू ने आर्थिक अभाव के बीच बीमारी से गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया। हालांकि इससे पहले पूर्व मुखिया दुनिया देवी के पति घनश्याम गंझू के निजी खर्च पर 15 दिन पहले अस्पताल से इलाज करा कर लाया गया था। इधर, जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री बेबी देवी मृतक के आवास पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया और सहयोग का भरोसा दिया। मौत के बाद जब आर्थिक अभाव को लेकर पड़ताल की गई तो बीओआ...