मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- आर्थिक अपराधों की जांच में सबसे बड़ी चुनौती साक्ष्य जुटाने की होती है, क्योंकि साइबर अपराधों की डिजिटल कड़ियां अक्सर कई देशों तक फैली होती हैं जिन्हें सावधानी और तकनीकी दक्षता से जोड़ना पड़ता है। ऐसे मामलों में जांच अधिकारियों का तकनीकी रूप से अपडेट रहना और डिजिटल साक्ष्य संकलन के आधुनिक तरीकों की समझ होना बेहद जरूरी है। यह बात भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एजीएम जितेंद्र सिंह परिहार ने बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आयोजित विशेष कार्यशाला में कही। कार्यशाला में प्रदेशभर से आए 136 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के एजीएम जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि बढ़ते आर्थिक और साइबर अपराध के दौर में जांच अधिकारी दक्ष होना चाहिए। आर्थिक अपराध के मामलों में मजबूत साक्ष्य ज...