सहरसा, जुलाई 11 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। आर्थिक अपराध इकाई बिहार पुलिस पटना की टीम ने गुरुवार को बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया पंचायत अवस्थित दुर्गापुर टोला( वार्ड नं.10) में ओम प्रकाश सिंह उर्फ़ पुटु सिंह के घर छापेमारी की। आर्थिक अपराध ईकाई पटना के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार मंडल एवं रामनरेश प्रसाद के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट विमलेश कुमार ( बीएसओ, कहरा ) एवं कुमार देवराज ( बीएसओ,पतरघट ) ने सहरसा एवं बिहरा थाना पुलिस के साथ पंचगछिया में सुबह 8 बजे ओमप्रकाश सिंह उर्फ़ पुटु सिंह के घर पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जाता है कि ओमप्रकाश सिंह के सहरसा तिवारी टोला अवस्थित ससुराल एवं पटना राजीव नगर(रोड नं. 13) में भी उसी समय छापेमारी की। टीम में शामिल सदस्यों ने पांच घंटे से अधिक समय तक तक घर के विभिन्न कमरों एवं गोदरेज की तलाशी ली।...