पीलीभीत, मई 27 -- फ्लिपकार्ट कंपनी से ग्राहकों द्वारा कैंसिल किए गए मोबाइल आर्डर की रास्ते से चोरी कर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को सुनगढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बरेली और उत्तराखंड के निवासी हैं। उनके कब्जे से चोरी किए गए 19 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मनोज कुमार पुत्र सुभाष निवासी ग्राम नियामतपुर थाना शीशगढ जनपद बरेली,सोनू गंगवार पुत्र कालीचरन गंगवार निवासी ग्राम खुटिया थाना बहेड़ी जनपद बरेली,विनोद कुमार पुत्र भवनचन्द्र निवासी ग्राम चीटी मझरा कस्बा व थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड़ को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी से चोरी किए गए 19 मोबाइल बरामद किए...