गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जींस वॉशिंग फैक्टरी से तीन कर्मचारियों और ड्राइवर ने आर्डर का झांसा देकर लाखों रुपए कीमत की जींस चोरी कर ली। फैक्टरी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर औद्योगिक क्षेत्र में अजय प्रताप सिंह निवासी गांव सभा पूठ कला की जींस वॉशिंग की फैक्टरी है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर को फैक्टरी के तीन कर्मचारी लालचंद, मेवालाल और अर्पित ने उन्हें करीब 2050 पीस जींस के ऑर्डर होने की बात बताई। उन्होंने बताया कि तीनों कर्मचारी और मालवाहक वाहन का ड्राइवर नजाकत अंसारी करीब 9 लाख 22 हजार पांच सौ रुपए कीमत की जींस को गाड़ी में लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि उसके बाद चारों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए और एक माह ब...