अलीगढ़, अप्रैल 9 -- फोटो.. टैरिफ वार में अमेरिका के बॉयरों ने नए आर्डर को किया होल्ड हार्डवेयर निर्यातकों को पिछले एक सप्ताह से नहीं मिले नए आर्डर एडवांस में मिले ऑर्डर की आपूर्ति को भी बॉयरों ने होल्ड पर डाला निर्यातकों ने अप्रैल के आर्डर को तैयार कर लिया, अब शिपिंग नहीं 150 से अधिक नया आर्डर होल्ड तो 300 से ज्यादा पुराना आर्डर रुका अप्रैल में भेजे जाने वाले आर्डर का काम तो हो गया, लेकिन शिपिंग नहीं अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता ट्रंप के टैरिफ वार से कारोबार जगत में अस्थिरता का वातावरण पैदा हो गया है। अमेरिका के बॉयरों ने नए आर्डर को होल्ड कर दिया है और पहले दिए गए आर्डर की डिलिवरी नहीं ले रहे हैं। आर्डर को लेकर असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है। 150 से अधिक नया आर्डर होल्ड हो गया है, जबकि 300 पुराना आर्डर गोदामों में पड़ा है। बॉयर बातचीत लगतारा...