हल्द्वानी, जून 21 -- हल्द्वानी। लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, नौकासन, वक्रासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन जैसे विभिन्न प्राणायाम और योग आसनों का आयोजन किया गया। साथ ही इनके महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विद्यालय के ट्रस्टी, छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। योग प्रशिक्षक ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए इसके शारीरिक और मानसिक लाभों पर जोर दिया। छात्रों ने अपनी योग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...