हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की ओर से आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ के मैदान में आयोजित पीएसए इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को दो रोचक मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में मेजबान आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल ने एआरपी स्कूल हल्दूचौड़ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में एआरपी स्कूल की पूरी टीम सिर्फ 54 रनों पर सिमट गई। दूसरे मुकाबले में विजडम स्कूल ने जिम कॉर्बेट स्कूल के खिलाफ बल्लेबाजी में 111 रनों का लक्ष्य दिया। जिम कॉर्बेट स्कूल ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...