नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- कई बच्चे ड्राइंग में कमजोर होते हैं और कुछ को आर्ट करना पसंद नहीं होता। ऐसे में जब बच्चों को एग्जाम होता है, तो माता-पिता को हर पेपर के पीछे लगना पड़ता है। खासतौर पर आर्ट के लिए बच्चे के साथ जूझना पड़ता है। छोटे क्लासेस में ड्राइंग में बच्चों को फलों का चित्र बनाने को दिया जाता है। इसमें आम, केला या सेब होता है। इसे बनाकर फिर कलर भी करना पड़ता है। कलर करना तो काफी आसान है लेकिन इसे बनाना थोड़ा सा मुश्किल। लेकिन हम आपकी इस मुश्किल का हल लेकर आए हैं। आप बच्चे को कुछ आसान सी ट्रिक्स की मदद से फल बनाना सिखा सकती हैं।आम कैसे बनाएं आम बनाने के लिए आपको एक गोला बनाना है। फिर नीचे की ओर से आम का निचला हिस्सा पेंसिल से ड्रॉ करें। जब निचला हिस्सा बन जाये, तो गोला वाली लाइन मिटा दें। इसके बाद ऊपर से दो घुमावदार लाइन बनाते हुए ...