पूर्णिया, अप्रैल 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली संगीत नृत्य एवं नाटक की राष्ट्रीय अकादमी मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था द्वारा पॉलिटेक्निक चौक के समीप स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में अकादमी रत्न और पुरस्कार 2022 एवं 2023 से सम्मानित लोक व जनजातीय कलाकारों का आयोजित उत्सव मंगलवार से शुरु हो गया। आर्ट गैलरी में आयोजित इस चार दिवसीय उत्सव का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया चौधरी ने किया। इस मौके पर सबों का स्वागत संगीत नाटक अकादमी की तरफ से किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि 29 अप्रैल से 2 मई तक यह आयोजन चलेगा। इस आयोजन के पहले दिन 29 अप्रैल को थांग टा मणिपुर, चिंगथम रंजीत खुमान द्वारा अरुणाचल प्रदेश का पारंपरिक संगीत व नृत्य एवं बिहार का लोक संगीत पेश की गई। बिहार ...