मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर। कलमबाग रोड स्थित आदर्श छात्रावास के सभागार में शनिवार को नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में दो दिवसीय आर्ट कार्निवल का आयोजन किया गया। पहले दिन बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें बच्चों ने मिथिला चित्रकला, समकालीन कला, लोक कला एवं हस्तकला का बेहतर प्रदर्शन किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण साह, समाजसेवी किसलय किशोर, सुरेश गुप्ता, वरीय कलाकार एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजना झा, सचिव उदय कुमार गुप्ता, प्रणव झा, मुन्ना रफी, प्रवीण पप्पू, संजय श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, वंदना झा, सुजाता झा, सुनील कुमार मुन्ना, अन्नी शर्मा, उदय शंकर कुमार, अतुल श्रीवास्तव, मुकेश सो...