नैनीताल, जुलाई 13 -- नैनीताल, संवाददाता। आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव समूह ने गोवर्धन हॉल में रविवार को श्रावण मास में रुद्र पूजन किया। आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी मुक्तानंद, वेद पंडित श्याम उपाध्याय, रवि तिवारी और पूजा समन्वयक उमा गुप्ता ने पूजन, रुद्रम मंत्रोच्चारण किया। इसके बाद डिंपल जोशी ने टीम के साथ शिव भजन प्रस्तुत किए। अंत में प्रसाद वितरित किया गया। पूजा के सफल आयोजन में संस्था सदस्य रेशमा टंडन, सुनीता, संगीता, प्रेमलता, सिम्मी, मंजू, सोनी, पवन टंडन, रमणजीत सिंह, सुधीर वर्मा, विधायक सरिता आर्य, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, त्रिभुवन त्रिपाठी, ईशा, आशा, मंजू रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...