अररिया, नवम्बर 7 -- संवाद के माध्यम से लोगों को मतदान करने को ले किया प्रेरित विकसित बिहार निर्माण को ले मतदान करना जरूरी फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर द आर्ट ऑफ लिविंग की फारबिसगंज शाखा के द्वारा मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन किया गया। स्थानीय स्टेट बैंक रोड़ गली स्थित समाजसेवी संजय वांयवाला के आवासीय परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता संवाद अभियान में बड़ी संख्या में द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के साथ साथ बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे। इस अवसर पर संस्था की शिक्षिका मधु भगत,रेणु वर्मा,कामिनी गोयल,अनिता वांयवाला,ऋतु गोयल, रेखा अग्रवाल,देवकी गोयल,संगीता गोयल,संजय वांयवाला,राम गोपाल अग्रवाल,विजय गोयल, पवन अग्रवाल,...