सोनभद्र, मई 14 -- घोरावल। स्थानीय नगर में मंगलवार की शाम आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर का 69वां जन्मदिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस दौरान जहां महासुदर्शन क्रिया का अभ्यास किया गया, वहीं दोपहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 15 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। सायं काल देर रात ध्यान, सत्संग एवं सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्री श्री के जन्म दिवस पर केक काटकर दीर्घायु की शुभकामना की। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर लक्ष्मी चंद, एपी गिरी, सर्वेश मिश्रा, नंदलाल उमर, राजीव कुमार, विकास केडिया, रमेश शर्मा, हरिप्रकाश वर्मा, महेश राम पांडेय, राजेंद्र कुमार, वीरेंद्र मौर्य आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...