जामताड़ा, जुलाई 27 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा 30 जुलाई को महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में होगी। इस बात की जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया को-ऑर्डिनेटर, विजय भगत ने दी। विजय भगत ने महारुद्राभिषेक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है और रुद्राभिषेक इस आराधना का सर्वोच्च रूप है। कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के मार्गदर्शन में हम यह आयोजन करते हैं, जिसका उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना और सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करना भी है। उन्होंने संकल्प के महत्व पर विशेष जोर देते हुए बताया कि जब श्रद्धालु पूरे विश्वास और भक्तिभाव से...