चंदौली, दिसम्बर 12 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में गुरुवार को श्रीश्री ज्ञान मंदिर परिसर औरवाटांड़ में स्कूली बच्चों को स्वेटर, जूता, लोवर, टी-शर्ट समेत विभिन्न आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग वाराणसी प्रभारी राकेश टंडन ने 'साथ खाओ, साथ गाओ' परंपरा की शुरुआत करते हुए अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों का अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना अत्यंत आवश्यक है। संस्था की ओर से स्कूल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसके लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी है। गांव के वातावरण और शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अच्छी शिक्षा से स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। बच्चों म...