धनबाद, सितम्बर 22 -- हरिणा, प्रतिनिधि। आर्ट ऑफ लिविंग बाघमारा चैप्टर की ओर से चार दिवसीय पूर्णकालिक दिव्य समाज निर्माण शिविर रविवार को संपन्न हो गया। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिविर के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ शिक्षक नवीन चौरसिया ने समाज के प्रति लोगों के उत्तरदायित्व पर विशेष जोर दिया और प्रतिभागियों को जागरूक किया। प्रतिभागियों ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस शिविर से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। भय पर नियंत्रण के साथ आंतरिक शक्ति और मानसिक स्थिरता विकसित हुई, शारीरिक व मानसिक क्षमता में निखार आया और समाज सेवा की भावना प्रबल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...