बोकारो, जुलाई 30 -- मंगलवार को आर्ट आँफ लिंविंग बोकारो चैप्टर की ओर से तलगडिया मोड में महारूद्राभिषेक का आयोजन हुआ। बैंगलौर आश्रम से स्वमी संगीत जी व उनके साथ बनारस से आये वेदिक पंडितो ने वेदिक मंत्रोचारण किया। यजमान मदन जैन सहित सैकड़ो अनुयायिओं ने पुजा अर्चना में हिस्सा लिया l वैदिक मंत्र के उच्चारण से वातावरण भक्तिमय रहा l मौके पर स्वामी संगीत जी ने कहा की रुद्राभिषेक पूजा के मंत्र के उच्चारण की ध्वनि जहां-जहां तक सुनाई देता है। वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है। जीवन में नकरात्मक शक्तियां नष्ट होती है। प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि रुद्राभिषेक पुजा समाज को मजबुती प्रदान करने का कार्य करती है l परमेश्वर गोयल, चंदन कुमार व पुनम राय ने एक से बढकर एक भजन गाकर अनुयायीओं को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर किरन मिश्रा, सुधा सिंह, इंदु अग्रवाल, सिमी...