हजारीबाग, मई 18 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि शनिवार को आर्ट ऑफ गिविंग संस्था की ओर से शुक्रवार को मटवारी बस्ती में जरूरतमंद बच्चों के लिए मदद कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें 30 से ज्यादा बच्चों के बीच पढ़ाई के सामान जैसे पेन, पेंसिल, नोटबुक, ड्राइंग कॉपी, रंग, रबर, कटर और पानी की बोतल मुफ्त बांटी गई। जिला समन्वयक हिमांशु कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्था की 12वीं सालगिरह पर चल रही देशव्यापी मुहिम के तहत हुआ। इस बार की थीम है नेबरगुड, पड़ोस में अच्छाई लाना, जिसका मकसद जरूरतमंदों की मदद कर समाज में भलाई और अपनापन फैलाना है। इस मौके पर समाजसेवी और कवयित्री मोना बग्गा दिशा ने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग सिखाता है कि एक इंसान भी बदलाव ला सकता है। कार्यक्रम में शहीद करमजीत सिंह की मां हरजीत कौर भी शामिल रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी, ...