लखीमपुरखीरी, मई 18 -- आर्ट ऑफ गिविंग के 12वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कृषक समाज इंटर कॉलेज में एक विशेष संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस वर्ष की थीम नेबरगुड नेबरहुड में अच्छाई लाना को केन्द्र में रखते हुए कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता और सेवा की भावना को सशक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य था कि अपने पड़ोसियों से संवाद, परिचय और मेल-जोल बढ़ाना। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य एपी सरोज, विनोद मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार, देवेंद्र सिंह एवं मनीषा भारती मौजूद रहे। सभी ने बच्चों को अच्छे पड़ोसी बनने और सामाजिक दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक दर्शन है जो सेवा, करुणा और मानवीय मूल्यों को समाज में स्थापित करने का कार्य कर रहा है। कार्य...