कोडरमा, जुलाई 7 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। कोडरमा सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित आर्ट एंड पेंटिंग एक्जीबिशन प्रतियोगिता में जी.एस. पब्लिक स्कूल डोमचांच ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में अपना परचम लहराया। यह प्रतियोगिता बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल, चराडीह में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के कुल 15 सीबीएसई एफिलिएटेड विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जी.एस. पब्लिक स्कूल के वर्ग दशम के छात्र सौम्य राज व पवन कुमार की कलाकृतियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं द्वितीय स्थान बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल और तृतीय स्थान ग्रीजली स्कूल, तिलैया डैम को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान जी.एस. पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, निदेशक नितेश कुमार, उपनिदेशक नीरज सिंह, प्राचार्या प्रतिमा कुमारी, कोऑर्डिनेटर सोनी चंदन, सीसीए कोऑर्डिनेटर मो...