सीवान, जून 9 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए आराध्या चित्रकला द्वारा आयोजित 6 दिवसीय कला एवं हस्तकला ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया था, जो 2 जून 2025 से 8 जून 2025 तक समाप्त कर दिया गया, जिसमें 40 बच्चों को चयनित कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण में शामिल विद्या में पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, टेराकोटा में खिलौने और पॉटरी शामिल था, संस्थान द्वारा आयोजित यह "आर्ट एंड क्राफ्ट समर कैंप 2025" जिला के लिए बच्चों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। इस कैंप में उन्हें बच्चों को शामिल किया गया जो कला के प्रति रुझान रखते हैं, जहां प्रशिक्षक के रूप में गौरव कुमार, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी, अर्जुन प्रजापति, विकाश शर्मा, सृष्टि प्रजापति, पुनीता अनुराग, रोशनी खातून, नीति कुमारी, प्रिया कुमारी, उत्कर्ष कुमार, श्वेत...