बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में शिवानी और ऐशानी ने मारी बाजी हर वर्ग के तीन अव्वल विजेताओं को किया गया सम्मानित सदर आलम स्कूल में हुई प्रतियोगिता फोटो : सदर मेडल : बिहारशरीफ सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को स्पोर्ट्स फेस्टिवल के विजेताओं को सम्मानित करतीं प्राचार्य रूबीना निशात व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में दसवीं वर्ग की शिवानी कुमारी और नवम वर्ग की ऐशानी सिन्हा ने बाजी मारी। इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वर्ग दो से दस तक के बच्चों ने भाग लिया। हर वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले तीन अव्वल विजेताओं को सम्मानित किया गया। वर्ग दसवीं की शिवानी अव्वल रहीं। जबकि, वंशिका दूसरे तो स्नेहा तीसरे नंबर पर रहीं। नवम वर्ग की ऐशानी सिन्हा ने प्रथम स्थान लाया। अनोखी सिन...