लातेहार, जून 6 -- लातेहार प्रतिनिधि। झारखंड अधिविध परिषद के द्वारा जारी इंटरमीडियट की परीक्षा में लातेहार का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। आर्ट्स संकाय में लातेहार जिला ने छठा स्थान प्राप्त किया है। लातेहार के बालूमाथ के राजकीय इंटर कॉलेज की उषा रानी ने झारखंड टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। उषा रानी कुल 463 अंक ( 92.6 प्रतिशत) लाकर पूरे झारखंड में पांचवा स्थान पर रही है। उषा रानी लातेहार जिला टॉपर है। जबकि संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय महुआडांड़ की रूनवा नगेशिया ने कुल 436 (87.2 प्रतिशत) लाकर दूसरा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेरहंज की पूजा कुमारी ने कुल 434 (86.8 प्रतिशत) लाकर तीसरे लातेहार जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज बालुमाथ की तन्नू कुमारी ने कुल 430 (86 प्रतिशत) लाकर चौथा, आरके प्लस टू बरवाडीह की पिंक...