रामगढ़, जून 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। जैक बोर्ड की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट आर्ट्स संकाय की परीक्षा में राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा (तापिन) का इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कॉलेज के प्रिंसिपल डीएन सिंह ने बताया कि कॉलेज से इस वर्ष आर्ट्स की परीक्षा में कुल 424 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 161 प्रथम, 240 द्वितीय और आठ तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। कॉलेज का सफलता 96.46 प्रतिशत रहा। आर्ट्स संकाय की छात्रा सपना कुमारी 416 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनने का गौरव प्राप्त की है। वहीं 404 अंक प्राप्त कर मानती मुर्मू द्वितीय, 402 अंक प्राप्त कर ओम कुमार राणा और सन्नाउलाह संयुक्त रुप से तृतीय स्थान, 390 अंक प्राप्त कर तनु कुमारी चौथा और 382 अंक लाकर प्रियंका कुमारी कॉलेज में पांचवें स्थान पर रही। कॉलेज के प्रिंसिपल डीएन सिंह ने कहा कि बच्चे भवि...