नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- आलिया भट्ट, कृति सेनन से लेकर कियारा आडवाणी तक...यदि बॉलीवुड हस्तियों के लुक पर नजर डाली जाए, तो उसमें आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी जरूर नजर आएगी। पिछले कुछ वर्षों में भारत में इनका बाजार तेजी से बढ़ा है। खास से लेकर आम लोगों के द्वारा, इन दिनों पारंपरिक डिजाइन के साथ-साथ ट्रेंडी फ्यूजन वाले कृत्रिम आभूषण खूब पहने जाने लगे हैं। मार्केट रिसर्च फ्यूचर नाम की संस्था द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक इस साल भारत में आर्टिफिशियल ज्वेलरी यानी कृत्रिम आभूषण का बाजार लगभग 2 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।क्या है लोकप्रियता की वजह आर्टिफिशियल ज्वेलरी डिजाइनर मीतू अवस्थी बताती हैं कि भारत में आभूषणों के प्रति हमेशा से गहरा लगाव रहा है। हर कोई सोने, हीरे या चांदी के आभूषण नहीं खरीद सकता है। कृत्रिम आभूषण या गहने उन लोगों के लिए एक ...