जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- शहर में कला और संस्कृति का सबसे बड़ा उत्सव आयोजित होने जा रहा है। आर्टिस्ट ऑफ जमशेदपुर की ओर से प्रस्तुत कला कार्निवल, कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में 26, 27 और 28 दिसंबर को गोलमुरी में आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय मेगा इवेंट में लगभग 2000 से अधिक छात्र और कलाकार भाग लेंगे, जबकि 5000 से अधिक दर्शकों के शामिल होने की संभावना है। महोत्सव में डांस, ड्रॉइंग, म्यूजिक, मॉडलिंग, फैशन शो, आर्ट स्टॉल्स, फूड स्टॉल्स, फन एक्टिविटी जोन और गेम जोन जैसी विविध गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...