धनबाद, जुलाई 31 -- धनबाद। राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बिजली बिल निकालने की तैयारी है। साथ ही बिजली बिल से अब छेड़छाड़ रुकेगी। इसको लेकर जेबीवीएनएल की ओर से ट्रायल चल रहा है, जो अंतिम चरण में है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगस्त से एआई के ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऊर्जा मित्र बिजली बिल बनाएंगे। इसके बाद ऊर्जा मित्र चाहकर भी किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को सही बिल के साथ ससमय मिलेगा। इसके बाद समय पर उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे। राज्य में 54 लाख कनेक्शन हैं। जिले में 18 लाख कनेक्शन धारकों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया जारी है। राज्य के 15 सर्किल में चल रहा ट्रायल: विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 15 सर्किल में 44 डिवीजन हैं, जिनमें एक-एक डिवी...