पटना, दिसम्बर 7 -- आरईसी लिमिटेड की ओर से नई दिल्ली के भारत मंडपम में विद्युत वितरण क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के उपयोग विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें दक्षिण बिहार बिजली कंपनी ने बाजी मारी है। देशभर से प्राप्त 195 आवेदनों में से चुनी गई केवल 51 संस्थाओं में साउथ बिहार भी शामिल है। सेमिनार में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल, ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक और ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल आदि अधिकारी मौजूद रहे। कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार सम्मेलन में स्मार्ट, दक्ष व सतत विद्युत वितरण के लिए एआई और एमएल के उपयोग पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें वितरण कंपनियों ने प्रस्तुति दी। सम्मेलन में साउथ बिहार एकमात्र सरकारी कंपनी थी जिसे स्थल पर प्रदर्शनी स्टॉल ...