जमशेदपुर, अगस्त 24 -- एक्सएलआरआई (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) जमशेदपुर में शनिवार को 18 माह के ब्लेंडेड पीजीडीएम प्रोग्राम के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 189 विद्यार्थियों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी थे। उन्होंने सफलता का मंत्र बताते हुए कि प्रासंगिकता, योगदान और चरित्र सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों का स्मरण कराया। वहीं, कहा कि दुनिया के सामने बड़ी चुनौती है। दुनिया अब नया आकार ले रही है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस दौर में इंडस्ट्रियल सेक्टर के साथ ही हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। एआई नौकरी का भविष्य बदल रहा है। इससे बचने की जगह इसे समझने की जरूर...