श्रीनगर, दिसम्बर 10 -- गढ़वाल विवि के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (एमएमटीटीसी) में बुधवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सात राज्यों के 15 विश्वविद्यालय के 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पौड़ी के निदेशक प्रो. विजय कुमार ने कहा कि रोबोटिक और एआई का मुख्य उद्देश्य लोगों के जीवन को सरल बनाना है।कहा कि विषम परिस्थितियों में हम रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से कार्यों को सुगम बना सकते हैं। गढ़़वाल विवि अर्थ साइंस के डीन प्रो. एचसी नैनवाल ने एआई पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। डॉ. ओमप्रकाश और डॉ. प्रेम नाथ ने एआई टूल्स और पेटेंट प्रक्रिया पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम समापन पर गढ़़वाल विवि के मिशन टीचर ट्रे...