चतरा, नवम्बर 30 -- इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी साई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा तीन से पंचम व छ: से दशम वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच करवाया गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे के बारे में बताते हुए प्राचार्य एचजी तिवारी ने कहा कि एआई किसी कार्य को पूरा करने में लगने वाले समय को कम करता है। यह मल्टी-टास्किंग को सक्षम बनाता है और मौजूदा संसाधनों पर कार्यभार को कम करता है। एआई अब तक के जटिल कार्यों को बिना किसी महत्वपूर्ण लागत के निष्पादित करने में सक्षम बनाता है। एआई में व्यापक बाजार क्षमता है, इसे विभिन्न उद्योगों में लागू किया जा सकता है। इस मौके पर शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। फोटो1- प्रतियोगिता के आयोजन में छात्र छात्राएं *-*-*-*-*-*-*-*-*...