लखनऊ, सितम्बर 13 -- बीकेटी स्थित आरआर इंस्टिट्यूट के छात्र पीयूष (20) ने गुरुवार को किराये के कमरे में फांसी लगा ली। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बीकेटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आजमगढ़ जिले के कमर अली निवासी धनंजय के मुताबिक बेटा पीयूष बीकेटी स्थित आरआर इंस्टीट्यूट से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह कॉलेज के पास ही किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। काफी समय से बीमार चल रहा था। कुछ दिन पहले ही वह घर से लखनऊ गया था। गुरुवार दोपहर में बेटे की उनसे फोन पर बात हुई थी। शुक्रवार से पीयूष ने कॉलेज ज्वाइन करने की बात कही थी। देर शाम पीयूष के साथी कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंचे पुलिसर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर...