हापुड़, मई 27 -- गढ़मुक्तेश्वर। डीएम पब्लिक स्कूल में सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों को इंटेलिजेंस कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करने के बारे में बताया गया। स्कूल प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बताया कि सीबीएसई और डीएम पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यशाला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा हो रहे बदलावों और भारतीय विद्यार्थियों के लिए इसके अवसर एवं चुनौतियों पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्या ने बताया कि संपूर्ण विश्व तेजी से विकसित हो रहा है, निर्णायक पवन त्यागी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि भविष्य में यह तकनीकी और नवाचार पर गहरा प्रभाव डालेगा। उक्त कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों से 28 अध्यापकों ने भाग लिया, जिन्होंने छात्रों के भविष्य को सशक्त बनान...