मिर्जापुर, फरवरी 18 -- जिगना, हिंदुस्तान संवाद । विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अकोढ़ी गांव के सामने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार को 11 बजे दिन में आर्टिका कार और पिकअप की भिड़ंत में महिला सहित पांच घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। गुजरात प्रांत से प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के बाद माँ विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आ रहे परिवार की कार की अकोढ़ी गाँव के सामने विपरीत दिशा से आ रही गैस सिलेंडर डिलवरी वाहन पिकअप से सीधी टक्कर हो गई। कार सवार 36 वर्षीया भारती बेन पटेल, 32 वर्षीय अजय मेहता धामल, 34 वर्षीया लीना जमेश तथा 35 वर्षीय चालक ज्ञानेंद्र कुमार घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ पर महिला क...