मोतिहारी, मई 4 -- मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र आर्टस्टि अनिकेत राज ने भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, चिराग पासवान को उनके पिता स्व.रामविलास पासवान की हस्तनर्मिति पेंटिंग भेंट की। यह शष्टिाचार मुलाकात नई दल्लिी स्थित मंत्रालय में शनिवार को हुई। अनिकेत राज, मोतिहारी शहर के पंचमंदिर चौक, बिसाती पट्टी स्थित अग्रहरी मोहल्ला निवासी हैं। वे दिनेश कुमार और सरिता देवी के पुत्र हैं। 3 मई को उन्होंने न केवल मंत्री को अपनी ऑयल पोर्ट्रेट पेंटिंग भेंट की, बल्कि महाकुंभ पर आधारित अपनी रचित एक विशेष मैगजीन भी प्रस्तुत की। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अनिकेत की कलाकृति की सराहना करते हुए उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहार...