धनबाद, जून 16 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा स्थित कृष्णा डांस एकेडमी में रविवार को आर्टविंग ड्राइंग प्रतियोगिता सीजन-2 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आर्टविंग एंटरटेनमेंटस प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशन अनिक मुखर्जी की ओर से किया गया। प्रतियोगिता को चार ग्रुपों में बांटा गया था। ए ग्रुप में राजवीर नायक ने उत्कृष्ट चित्रण करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि महिमा चौरसिया ने द्वितीय और अनया सेनगुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप सी में रुद्र कुमार की रचना को प्रथम स्थान से नवाजा गया। अविनिता महतो को द्वितीय और सृष्टि कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप डी में रंगों के सुंदर प्रयोग के लिए पूजा कुमारी के प्रथम, रितु कुमारी को द्वितीय तथा ब्यूटी कुमारी को तृतीय स्थान दिया गया। वहीं ग्रुप बी से आराध्या नायक और अनु कुमारी की कलाकृतियो...